रायपुर, 18 दिसम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी का संदेश आज भी प्रासंगिक है। छत्तीसगढ़ बाबा गुरू घासीदास जी के बताये गये सत्य, अहिंसा, भाईचारा, बंधुत्व, समानता और सद्भाव जैसे मार्गों पर चलकर तीव्र गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में भी बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ देश का समृद्धि राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल विकासखण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर धाम में आज बाबा गुरू घासीदास जयंती (गुरू पर्व) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गौटिया स्व. श्री अंजोर दास पाटले के नाम को चिरस्थायी बनाने के लिए ग्राम लालपुर धाम में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल को गौटिया स्व. श्री अंजोर दास पाटले के नाम पर करने की घोषणा की। अब शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लालपुर, गौटिया स्व. श्री अंजोर दास पाटले के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आम लोगों को बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में गुरू घासीदास जयंती को श्रद्धा, आदर और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने बाबा गुरू घासीदास के संदेशों का अनुशरण करने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संकट काल के दौरान प्रवासी श्रमिक बड़ी कठिनाईयों का सामना करते हुए सड़क और अन्य मार्गों से आ रहे थे। ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों, जिला और पुलिस प्रशासन, सामाजिक संगठन और मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकताओं सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके लिए भोजन, पानी, दवाई आदि की व्यवस्था की गई। यह सब बाबा गुरू घासीदास के आशीर्वाद से ही संभव हो सका।
December 18, 2021