किराएदार विंग पार्टी का एक मजबूत संगठन बनेगा : सौराज चौहान
दिल्ली , 09 November (RNS) । केंद्रीय कार्यालय में स्थित आज किराएदार विंग संगठन में विस्तार को लेकर फ्रंटल इंचार्ज श्रीमती कुसुम वत्स की अध्यक्षता में एक बड़ी मीटिंग आयोजित की गई संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई और नई दिल्ली से लोकसभा अध्यक्ष सौराज सिंह चौहान द्वारा आठ विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष संगठन मंत्री एवं वार्ड अध्यक्ष स्तर की टीम बनाकर जिसमें दो सौ कार्यकर्ता को जोड़ा गया उसकी लिस्ट आज फ्रंटल इंचार्ज श्रीमती कुसुम वत्स को सौंपी इस दौरान उपस्थित रहे प्रभारी अजय गौड़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता संगठन मंत्री अजीत सिंह सपन दा सरोज शेरावत व सभी लोकसभा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मौजूद रहे फ्रंटल इंचार्ज श्रीमती कुसुम वत्स ने सौराज की तारीफ़ कहा की सौराज ने बहुत ही कम समय मे इतनी मजबूत टीम खड़ी कर दी है यह बहुत ही खुशी की बात है सभी कार्यकर्ताओं को इसी तरह मेहनत और लगन से काम करना चाहिए अगर हमें पार्टी को मजबूत करना है तो हम सबको मिलकर काम करना होगा।