राज्यपाल उइके ने किया लोकगायिका आरु साहू का सम्मान
नगरी, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। वृंदावन बैरन बाजार रायपुर में कर्मयोगिनी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में छू लो आसमान बस चाहिए थोड़ा सम्मान के थीम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के छत्तीस बेटियों को जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन सब को महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के द्वारा सम्मान किया गया , जिनमें सिहावा अंचल की पहचान नन्ही लोक गायिका ओजस्वी उर्फ आरु साहू भी शामिल है।इस कार्यक्रम कीशुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला जी के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने कहा बेटियां भारत की शान और अभिमान है बस आवश्यकता है तो उन्हें आगे बढ़ाने की उन्हें स्वावलंबी बनाने की और उन्हें उचित सम्मान देने की, उन्होंने देश में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्य को भी विस्तार रूप से समझाया । इस कार्यक्रम में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल जी बहुत ही गदगद और भाव विभोर हुई और बालिकाओं की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्होंने आगामी 8 मार्च (महिला दिवस )के अवसर में पुन: इन सभीबालिकाओं का सम्मान करने की घोषणा की है ।इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्र शिक्षा ,साहित्य,संस्कृति,खेल, पत्रकारिता ,पर्वतारोहण,, चिकित्सा आदि सभी क्षेत्र से आई हुई बालिकाओं का सम्मान किया गया ।