October 17, 2021
मुख्यमंत्री बघेल ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की
जगदलपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल बस्तर दशहरा में शामिल होने दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायकगण मोहन मरकाम, राजमन बेंजाम, श्रीमती देवती कर्मा, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार और जगदलपुर नगर निगम की अध्यक्ष श्रीमती सफीरा साहू मौजूद थे।