मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शोक कार्यक्रम में शरीक हुए
नान अध्यक्ष अग्रवाल को पितृ शोक, मुख्यमंत्री ने निवास जाकर शोक प्रकट किया
धमतरी , 17 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह अपने बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी में पहुंचकर नान अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल के निवास पर जाकर शोक कार्यक्रम में शरीक हुए तथा उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पिता श्री विद्यासागर अग्रवाल का निधन शनिवार 16 अक्टूबर को 91 वर्ष की आयु में हो गया।
उक्त शोक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आज सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन रूद्री स्थित हेलीपैड में आगमन हुआ, जहां से वे कार में सवार होकर औद्योगिक वार्ड में सिहावा चौक के समीप श्री अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने नान अध्यक्ष से भेंट कर उनके दिवंगत पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें दु:ख की इस घड़ी को सहन करने ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने नान अध्यक्ष श्री अग्रवाल से संक्षिप्त भेंट करने के उपरांत बस्तर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान किया। इस दौरान महापौर विजय देवांगन, सभापति श्री अनुराग मसीह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा, मोहन लालवानी,गिरीश देवांगन, पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा सहित कलेक्टर पी.एस. एल्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के अलावा काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उपस्थित रहकर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।