लूट के मुख्य आरोपी सहित दो आपचारी बालक गिरफ्तार
भिलाई, 31 जुलाई (आरएनएस)। विगत दिनों 4 जुलाई 2018 को प्रार्थी देवानंद देशलहरे निवासी विराट नगर बोरसी ने चौकी पद्मनाभपुर में अपने साथ हुए लूट की घटना का रिपोर्ट किया कि 04 जुलाई 2018 को अपने पल्सर मोटर साइकिल सीजी-07 बीई 1350 से धनोरा शराब दुकान शराब पीने जा रहा था कि जैसे ही जैन डेयरी पार किया था कि सुनसान सड़क पर सामने से एक ब्राउन कलर के स्कूटर में तीन लड़के आये और पल्सर मोटर साइकिल के सामने अपनी स्कूटर को अड़ा कर रोके प्रार्थी कुछ समझ पाता उससे पहले स्कूटर से दो लड़के उतर कर पास आये एक लड़के ने हाथ में नीले रंग की केबल पकड़ा हुआ था जो पास आते ही अचानक उस पाइप से प्रार्थी को मारने लगा अचानक हुए हमले से प्रार्थी हड़बड़ा गया वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक लड़के ने प्रार्थी के जेब से 1000 रु व एक मोबाईल सैमसंग जे 7 लिया और जब तक एक लड़का स्कूटर को चालू ही रखा था उससे तीनों बोरसी तरफ भाग गए प्रार्थी के रिपोर्ट पर चौकी पद्मनाभपुर में अपराध पंजीबद्ध कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम द्वारा क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किये की अपने नेतृत्व में विशेष टीम भेज कर प्रार्थी से मिलकर घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर आरोपियों के पहचान सम्बन्धी बारीक से बारीक तथ्य पता करावें वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार प्रार्थी से सम्पर्क कर विस्तृत पूछताछ कर जानकारी एकत्र कर घटना स्थल के आसपास आरोपियों के सम्बंध में पतासाजी की जाने पर ज्ञात हुआ कि कुछ दिनों से रुआबांधा के लड़के ब्राउन कलर के स्कूटी से घूमते देखा गया है जो घटना के बाद से इधर दिखाई नहीं दै रहे हैं, इस सूचना पर आरोपियों के स्पष्ट पहचान के लिए रुआबांधा बस्ती में मुखबिर लगाया गया लगाए मुखबिर ने सूचना दिया कि शिवा कंडरा जो गांधी चौक रुआबांधा में रहता है उसके पास ब्राउन कलर की एक्टिवा सीजी-07 बीके-6762 नम्बर की है तथा मोहल्ले के ही दो नाबालिग लड़को के साथ घूमता है उनके पास जे 7 सैमसंग मोबाईल देखा गया है जिसे बेचने की बात करते सुना गया है इस सूचना पर आरोपी शिवा कंडरा पिता आरमुर्गन कंडरा 26 साल को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने दो अन्य नाबालिक साथियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपी के बताए नाबालिग साथियों से उनके परिजनों के समक्ष पूछताछ करने पर आरोपी शिवा कंडराके साथ पल्सर सवार प्रार्थी से पाइप से मारपीट कर उससे 1000 रु और 1 जे 7 सैमसंग मोबाईल लूटना स्वीकार किये तथा अपने पास रखे लूट की मोबाइल बरामद करवाये साथ ही तीनों ने बताये की ये लोग नशा करने, सिविक सेंटर व मॉल घूमने के शौक पूरा करने के लिए पैसे के लिए लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिए थे आरोपियों के कब्जे से प्रयुक्त वाहन होंडा एक्टिवा 4 जी ब्राउन कलर सीजी-07 बीके-6762 सैमसंग जे 7 मोबाईल बरामद कर चौकी पद्मनाभपुर से कार्यवाही की जा रही है।