July 30, 2018
मुख्यमंत्री ने किया शहरी आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
रायपुर 30 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां बूढ़ातालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार के शुभारंभ के अवसर पर रायपुर जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए आबादी पट्टा वितरण योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में निवासरत बुजुर्ग महिला मती फिरन्तीन बाई निषाद (पति स्व. घसिया निषाद) और मती बिसाहिन निषाद (पति स्व. खेदु निषाद) को उनके कब्जे की जमीन का पट्टा दिया। डॉ. सिंह ने समारोह में रायपुर शहर के ही राधेलाल यादव और बिसेलाल धु्रव को भी उनकी जमीनों का पट्टा प्रदान किया। गौरतलब है कि रायपुर जिले में एक लाख लोगों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा का वितरण किया जाना है।