प्रभु के कथाओं का रसपान व श्रवन करना, आदर्श जीवन जीने का रास्ता : रंजना साहू

धमतरी, 29 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों में इन दिनों प्राय: ग्रामीण क्षेत्रों में रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन पितृपक्ष के पावन अवसर पर आयोजित की जा रही है। इसी तरह ग्राम दर्री एवं ग्राम खरेंगा में छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त रामधुनी मंडली के द्वारा विभिन्न कथाओं को सु-मधुर संगीत से ग्रामीण अंचल में बिखेर रहे हैं। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। उन्होंने कथाओं का श्रवण करने के उपरांत मंच को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु की कथा का रसपान व श्रवण करने से मानव जीवन को आदर्श जीवन जीने का रास्ता मिलता है। आज के व्यस्ततम परिवेश में कुछ समय निकालकर हमें प्रभु के कथाओं और उनके लीलाओं का आनंदमय हो कर श्रवण करना चाहिए, जिससे हमारा मानव जीवन सफल होगा, साथ ही हमारी युवा पीढ़ी को हमारी भारतीय संस्कृति, परंपरा व धर्म का ज्ञान ऐसे ही धार्मिक आयोजन के द्वारा ही सर्वोत्तम रूप से दिया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »