September 27, 2021
अनियंत्रित कार छोटे पूल से निचे गिरी 1 की मौत 2 गंभीर
कांकेर, 27 सितंबर (आरएनएस)। जिले के माकड़ी के ठीक पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के छोटे पूल पर एक कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी, इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई से तीन युवक कार से किसी काम से कांकेर की ओर आ रहे थे, सुबह करीब 07 बजे माकड़ी के ठीक पहले उनकी कार छोटे पूल के नीचे अनियंत्रित होकर गिरने ये कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।