September 26, 2021
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से चक्रवाती तूफान ‘गुलाब के बारे में की चर्चा
नई दिल्ली ,26 सितंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बातचीत की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाबÓ के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाबÓ के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं।Ó
00