एक लाख का इनामी नक्सली के साथ 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 23 सितंबर (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत 03 नक्सलियों एक लाख का इनामी धुरवा तेलाम, कोसा उर्फ कट्टी मिडय़ामी एवं कोसा मिडय़ामी उर्फ गोमा ने किरंदुल थाना पहुंचकर एसडीओपी कर्ण कुमार उईके, थानेदार डीके बरुआ की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित तीनों नक्सलियों पर हत्या, लूटपाट, आगजनी, मारपीट और आर्मस एक्ट के संगीन अपराध दर्ज हैं। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के अनुसार जिन 03 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें एक लाख का इनामी दरभा डिवीजन के मंलागीर एरिया पंचायत कमेटी अध्यक्ष धुरवा तेलाम पिता भीमा तेलम हत्या, आगजनी, लूट, आईईडी विस्फोट जैसे मामलों में नामजद आरोपी है, जिसकी पुलिस को तलाश थी। अन्य 02 नक्सलियों में अरनपुर के ग्राम तनेली के जनमिलिशिया सदस्य कोसा उर्फ कट्टी मिडय़ामी पिता लखमा और कोसा मिडय़ामी उर्फ गोमा पिता लखमा शामिल हैं।