July 29, 2018
हाथियों के झुंड में तीन मकानों को किया क्षतिग्रस्त
कोरबा , 29 जुलाई (आरएनएस)। कोरबा के पसरखेत फारेस्ट रेंज में स्थित पतरापाली गांव में फिर जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है। ग्रामीणों के तीन मकानों को ढहा दिया है। ग्रामीण बेघर हो गए हैं। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। इधर वन विभाग लगातार मुनादी तो करा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का वन क्षेत्र में आने जाने पर समुचित रोकथाम न हो पाने के कारण घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।