July 28, 2018
सर्चिग पर निकले जवानों को मिला 5 किलो का आईडी बम
सुकमा, 28 जुलाई (आरएनएस)। सीआरपीएफ के जवानों ने सुकमा के पोलमपल्ली इलाके में जंगलों से पांच किलो का आईईडी बम बरामद किया है। नक्सली के बंद के मद्दनेजर जवान एरिया डोमेशन के लिए निकले थे। सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ की टीम को जंगल में उन्हें बम दिखाई पड़ा, जिसके बाद जवानों ने इस बात की सूचना बम निरोधक दस्ते को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने बम को डिफ्यूज किया। सुरक्षा के मद्देनजर जवानों ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है।