September 12, 2021
राजनांदगांव जिले में लगा लॉक डाउन
(राजनांदगांव)छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने लगे हैं. महाराष्ट्र राज्य से लगे राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए ऐतिहातन शहर के सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है. प्रशासन के इस निर्णय को ज्यादा केस बढऩे पर लॉकडाउन के संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।