ईशान गोस्वामी ने देश का गौरव बढ़ाया – रंजना साहू
धमतरी, 04 सितंबर (आरएनएस)। किसी को सम्मान देना हो तो कैसे उसे सरप्राइज़ में तब्दील कर दिया जाता है यह सीखना हो तो धमतरी की लोकप्रिय विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू से सीखा जा सकता है 3 सितंबर को कुछ ऐसा ही वाकिया धमतरी के अधारी नवागांव वार्ड में देखने को मिला जब योग में विश्व कीर्तिमान बनाने वाले ईशान गोस्वामी के निवास में अचानक विधायक श्रीमती रंजना साहू अकेले पहुंच गईं। उनको अपने पास पाकर गोस्वामी परिवार हतप्रभ तो रहा ही उनकी खुशियों का ठिकाना भी नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि धमतरी के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत ईशान गोस्वामी ने गत 21 जून को दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के आयोजन और स्वामी महेश योगी के नेतृत्व में काकासन नामक योग के पिछले 4 मिनट 28 सेकंड के रिकॉर्ड को 7 मिनट 24 सेकंड में तोड़ा। सभी औपचारिकताओं के बाद 2 सितंबर को यह खबर उनके शिक्षक अभिषेक दुबे के द्वारा सार्वजनिक किया गया । धमतरी की जागरूक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने खबर मिलते ही धमतरी की इस उपलब्धि को चार चांद लगा दिया। 3 सितंबर को ईशान गोस्वामी के अधारी नवागांव रोड पर मुखर्जी वार्ड में स्थित निवास स्थान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से वह मुखातिब था कि अचानक विधायक श्रीमती रंजना साहू अकेले उनके घर पर पहुंची। ईशान गोस्वामी उसके पिता तल्लीन पुरी गोस्वामी और माता श्रीमती तमन्ना गोस्वामी के लिए यह किसी सरप्राइस से कम नहीं था। क्योंकि बिना किसी औपचारिक सूचना के धमतरी की लोकप्रिय जन प्रतिनिधि का किसी भी तामझाम के बगैर पहुंचना, वास्तव में आश्चर्य में डालने वाला विषय है। खबर फैली और भाजपा के दिग्गज नेता एक-एक करके अधारी नवागांव पहुंचने लगे। इस पूरे वाक्ये पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकारों की पूरी नजर थी और उन्होंने भी कहा कि जनप्रतिनिधियों की ऐसी संवेदनशीलता, उनकी विश्वसनीयता को निखारती है। शाल और फल से ईशान गोस्वामी का सम्मान करते हुए विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि यह गौरव का विषय देश का मान बढ़ाता है। योग, भारतवर्ष की संस्कृति का एक हिस्सा है और इस पर ध्यान लगाकर यदि धमतरी का कोई बालक विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करता है और गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाता है। तो इस संकेत को समझना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुन: अपनी गौरवशाली परंपरा की ओर अग्रसर है।