मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से हुए रवाना
रायपुर, 25 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो चुके है, वे राज्य सरकार के विशेष विमान से 4
बजे माना एयरपोर्ट में लैंड करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात किया। और आगामी चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई। आपको बता दें कि कल कांग्रेस हाईकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सत्ता की कमान को लेकर चल रही अंदरूनी रस्साकशी में हस्तक्षेप करते हुए पार्टी हाईकमान ने दोनों नेताओं को आपसी मतभेद दूर करने को कहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और सिंहदेव की हुई लंबी बैठक में सूबे के दोनों दिग्गजों के आपसी खींचतान पर लंबी चर्चा हुई। और कल बैठक के बाद राज्य प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भुपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सभी ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि चर्चा का केंद्र छत्तीसगढ़ था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव रायपुर कब पहुंचेंगे इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है।