रायपुर. 31 जुलाई (आरएनएस)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम, 2013 और छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 पर शासन के विभिन्न आदेशों, निर्देशों, परिपत्रों, नियमों एवं अधिसूचनाओं की पुस्तक का विमोचन किया। इन दोनों पुस्तकों में समय-समय पर राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों, परिपत्रों एवं अधिसूचनाओं को संकलित किया गया है।साहित्यकार एवं राज्य वित्त सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अरविंद मिश्र ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम, 2013 में शामिल विभिन्न शासनादेशों को संकलित किया है। इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार, बैंक, कार्पोरेट एवं प्लेसमेंट, सभी तरह के कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधा के प्रावधान व नियमों तथा राज्य शासन के अद्यतन सर्कुलर की विस्तृत जानकारी है। भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री बी.के. सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993’ पुस्तक में पंचायतीराज से संबंधित अधिनियमों, नियमों, अधिसूचनाओं, परिपत्रों, आदेशों व उपविधियों को संकलित कर अद्यतन किया है। ये दोनों पुस्तकें रायपुर के राज लॉ पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई हैं। विमोचन के दौरान साहित्यकार एवं संस्कृति कर्मी श्री राम पटवा और राज लॉ पब्लिकेशन के प्रोप्राइटर श्री चन्द्र कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »