बलौदाबाजार, 22 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने जिलें में संचालित हो रहें विभिन्न मोहल्ला क्लासों का आकस्मिक निरीक्षण कर पढ़ाई का जायजा लिया। उन्होंने आज विकासखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम अमेरा एवं ग्राम छड़िया में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के बच्चों के लिए संचालित हो रहें मोहल्ला क्लास में शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान गणित,अंग्रेजी,विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिका के द्वारा अध्यापन कराया जा रहा है। अमेरा में मोहल्ला क्लास गायत्री मंदिर परिसर में एवं ग्राम छड़िया में श्रीबाला बाड़ा में मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय अमेरा के प्राचार्य एस.के पाण्डेय, श्रीमती राजकुमार कैवर्त्य, श्रीमती सरिता खुटे (अमेरा) श्री किरणचंद जायसवाल, श्रीमती बारले (छडिया), निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले।साथ ही बच्चों से पढ़ाई सम्बंधित फीड बैक लिया गया। जिसमें बच्चों ने बताया कि सतत रूप से कक्षाएं संचालित हो रही है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जिला श्री ध्रुव ने बच्चों के कैरियर सम्बंधित मार्गदर्शन भी किया। साथ ही शिक्षकों को कोविड नियमों का पालन करतें हुए मोहल्ला क्लास निरंतर लागाये जानें हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सहायक संचालक बी.आर.पटेल बीआरसीसी जीवनलाल जोशी भी उपस्थित रहें। गौरतलब है कि जिलें में 2 हजार 77 स्कूलों में से 1709 स्कूलों में मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »