July 15, 2021
हत्या के फरार आरोपी को चार वर्ष बाद किया गया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 15 जुलाई (आरएनएस)। जिले के फरसपाल थाना अंर्तगत ग्राम समलूर के चरण सिंह की अज्ञात हत्यारे के द्वारा शव को वर्ष 2016 में गांव के नजदीक बनी पुलिया के पास ही फेंक दिया था। जिसकी रिपोर्ट फरसपाल थाने में दर्ज करवाई गई थी। हत्या की विवेचना में जुटी पुलिस ने चरण सिंह की हत्या में शामिल उसी के गांव के दो आरोपी मुरली ठाकुर और रामचन्द ठाकुर के नाम खुलासा करते हुये हत्या के आरोप में एक आरोपी मुरली ठाकुर को 28 जून 2016 को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपी रामचन्द ठाकुर घटना के बाद से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में फरसपाल पुलिस जुटी हुई थी। जिसे चार वर्ष के बाद बस्तर जिले के ग्राम कारेकोट (बिंता) के मांझीपारा थाना मारडूम से गिरफ्तार किया गया है।