विद्यार्थियों के पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करेगा ,मोहल्ला क्लास-डीईओ

रायपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले में 1 हजार से अधिक स्थानों पर मोहल्ला कक्षाएं संचालित किया जा रहा है।मोहल्ला कक्षा का संचालन पालको की सहमति व सहयोग से सामुदायिक भवन परिसर,रंगमंच, हाल, सेड, वृक्षों के नीचे चबूतरा आदि स्थानों में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन. बंजारा ने बताया कि गत वर्ष पहली से आठवीं तक ही के बच्चों के लिए पढ़ाई तुहर दुवार के अंतर्गत मोहल्ला कक्षा संचालित की जा रही थी।इस वर्ष कक्षा नवमी से बारहवीं के लिए भी मोहल्ला कक्षा प्रारंभ कर दी गई है। हाई एवं हायर सैकेंड्री स्कूल के प्राचार्यों द्वारा विषयावर मोहल्ला क्लास की समय सारणी बनाकर मोहल्ला कक्षा संचालित किया जा रहा है। मोहल्ला कक्षा में शिक्षकों के द्वारा आमा राईट प्रोजेक्ट, बच्चों से जमा कराया जा रहा है तथा उनसे फिडबेक लिया जा रहा है। साथ ही सेतु अभियान अंतर्गत पूर्व कक्षा के 30 प्रतिशत विषयवस्तु का अध्यापान कराया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »