तपन सरकार के शहरी नेटवर्क की पकड़ धकड़ शुरू, 6 साथी पुलिस गिरफ्त में
भिलाई, 19 जुलाई (आरएनएस)। हत्या के आरोपी तथा छत्तीसगढ़ के कुख्यात अपराधियों में से एक तपन सरकार के गुर्गों का सफाया करने पुलिस ने अब कमर कस ली है। क्राईम ब्रंाच तथा भिलाई नगर, दुर्ग, मोहन नगर, खुर्सीपार पुलिस द्वारा अभियान चलाकर तपन सरकार के 6 मददगारों को पकड़ा गया जिसमें हुडको भिलाई निवासी आशीष नंदी, सेक्टर 10 निवासी एस.सैन्थिल, खुर्सीपार के राजन विस्वकर्मा, मोहन नगर क्षेत्र से संदीप मानपुरे, दुर्ग से राजेश साहू , इमरान खान को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर तपन के लिये रेल्वे का टिकट बुक करने, जेल में खाने पीने का सामान पहुंचाने, तपन के ईलाज के दौरान वैल्लूर जाने पर कुक मुहैया कराने, जेल के बाहर मिलने जुलने वालों की मदद करना बताया। ज्ञात हो आशीष नंदी पूर्व में अपहरण के मामलें में तपन सरकार के साथ जेल काट चुका है। अपहरण मामलें में बरी होने के बाद भी यह लगातार तपन सरकार के सम्पर्क में था तथा जेल में मिलने जाता था तपन सरकार वैल्लूर ईलाज हेतु गया था तब इसने वैल्लूर में खाना बनाने के लिये कुक की व्यव्स्था की थी। तपन सरकार नंदी के रिस्तेदार भी लगता है।
एस. सेंथिल सेक्टर 10 महादेव हत्याकांड यह तपन सरकार के सह आरोपी के रूप जेल में था तबसे लगातार सम्पर्क में था। इसका भाई एक प्रकरण 306 भादवि में जेल में था, तब तपन सरकार उसके माध्यम से जेल में खाने पीने का सामान सत्यम बेक्री से केक आदि मंगाता था।