मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत 15773 मुनगा पेड़ लगाये गये
सूरजपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के निर्देशन में चनद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत 15773 मुनगा पेड़ लगाये गये हैं। जिला सूरजपुर में 150000 मुनगा पेड़ लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में वन विभाग सूरजपुर को 150000 मुनगा पेड़ उपलब्ध कराये जाने हेतु निवेदन किया गया ताकि लपा पूरा किया जा सके । पूर्व में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज 03 से 06 वर्ष के बच्चों एवं शिशुवती महिलाओं को खिलाये गये गर्म भोजन में मोरिंगा पावडर मुनगा पत्ती का पावडर का उपयोग किया गया है। मुनगा पौधा एक अत्यंत ही लाभकारी पौधा है। मुनगा पौधे के सभी भाग जैसे पत्ती, फल एवं सम्पूर्ण पौधे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन एवं पोषक तत्व पाये जाते हैं । मुनगा की पत्तियों में विटामिन बी 6, विटामिन प्ी, विटामिन ए, विटामिन इ, प्रोटीन, आयरन मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक ज 5 तत्व पाये जाते हैं ।