वित्त वर्ष 2021-22 के मई माह के लिए केंद्र सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

नई दिल्ली : 30 JUNE (RNS).. मई 2021 तक केंद्र सरकार के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और संबंधित रिपोर्टों को प्रकाशित कर दिया गया है। इनमें मुख्‍य बातें निम्‍नलिखित हैं:-

भारत सरकार को मई 2021 के लिए 3,54,787 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जो कुल प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान 2021-22 का 17.95% है, जिनमें 2,33,565 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र के लिए विशुद्ध राशि), 1,16,412 करोड़ रुपये का गैर कर राजस्व और 4,810 करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।

गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 815 करोड़ रुपये के ऋणों की वसूली और 3,995 करोड़ रुपये की विनिवेश राशि शामिल है।

इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्‍सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 78,349 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 13,728 करोड़ रुपये कम है।

भारत सरकार द्वारा 4,77,961 करोड़ रुपये कुल खर्च किया गया है, जो संबंधित बजट अनुमान 2021-22 का 13.72% है, जिनमें से 4,15,000 करोड़ रुपये राजस्व खाते में हैं और 62,961 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 88,573 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में हैं और 62,664 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »