दंतेवाड़ा के 16 गांवों के 10 हजार की आबादी तक कोरोना नही पंहुचा
दंतेवाड़ा, 19 जून (आरएनएस)। जिले के 16 गांवों के करीब 10 हजार की आबादी को कोरोना की पहली और दूसरी लहर का कोई असर यहां देखने के लिए नहीं मिला। इन ग्रामों में कुहचेपाल, वासनपुर, जारम, फूंडरी, फसरमदुर, कीडरीरास, प्रतापगिरी, नडेनार, छोटे गादम, बड़े गादम, मुनगा, कोडरीपाल, जियाकोरता, कुटरेम, मुलेर व तनेली शामिल हैं। इनमें से ग्राम कुहचेपाल, जियाकोडता, किडरीरास, गादम, मुलेर घुर नक्सल प्रभावित है। जिले में नक्सल खौफ, नेटवर्क, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं, लेकिन देश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने जब तबाही मचानी शुरू की तब प्रशासनिक स्तर से रणनीति के तहत स्थानीय बोलियों में ग्रामीणों तक संदेश पहुंचाया गया। जिसके कारण जिले के उक्त 16 गांवों के लोग महामारी से स्वयं को इससे बचाने जागरूक हुए। वहीं यहां ग्रामीणों के मकान एक दूसरे से काफी दूरी पर होना और यहां के ग्रामीण कोरोना संक्रमण काल के दौरान गांव से बाहर नहीं जाने के कारण कोरोना मुक्त ग्राम बन गये।