रायपुर, 16 जून (आरएनएस)। राज्य सरकार का संकल्प हर हाथ को काम और रोजगार मिले। इस संकल्प को पूरा कर रही है कोरिया की बैंक सखी श्रीमती रनिया। कोरिया जिले के ग्राम पोड़ी निवासी बैंक सखी श्रीमती रनिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरिया और सूरजपुर जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान उन्हें बताया कि वे लॉकडाउन में घर-घर जाकर लगभग 10 हजार व्यक्तियों के 2 करोड़ 18 लाख 30 हजार रूपए का बैंक ट्रांजेक्शन किया है। इससे उन्हें एक लाख रूपए की कमीशन (आमदनी) प्राप्त हुई है। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा का भुगतान, पेंशन योजना का भुगतान भी हितग्रहियों के घर-घर जाकर किया है। इससे भी उन्हें आर्थिक लाभ मिला है। इससे उनके परिवार का जीवन-यापन सुगमता से चल रही हैं। बैंक सखी के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस काम से बहुत खुश हूं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति में शासन से जुड़ी योजनओं के हितग्राहियों एवं आम नागरिकों तक पैसा पहुंचाना चुनौतिपूर्ण कार्य था। कोरोना महामारी के ऐसे समय में साहसपूर्ण काम करते हुए लोगों के हाथों में पैसा पहुंचाया यह सराहनीय कार्य है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »