July 16, 2018
14 जुआरियों से 1.46 लाख रूपए जब्त
रायपुर, 16 जुलाई (आरएनएस)। अभनपुर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कल अटल आवास सारखी रोड अभनपुर बस्ती में दबिश देकर 14 जुआरियों से करीब 1.50 लाख रूपए तथा ताशपत्ती जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल अभनपुर थाना पुलिस ने योजनाबद्ध ढंग से अटल आवास सारखी रोड में दबिश दी। यहां आरोपी नरेश कुमार सिन्हा, कन्हैया साहू, केशव प्रसाद साहू, नोवल सायतोड़े, दीपक खंडेलवाल, सुमित वैष्णव, वीरेन्द्र कुमार, कमलेश साहू, रमेश जायवाल, इंदल राम साहू, संतोष दास उर्फ राजू, रूपेश गायकवाड़, जीतू क्षत्री तथा प्रकाश पांडेय को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 1 लाख 46 हजार रूपए एवं ताशपत्ती जब्त करते हुए 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।