May 28, 2021
वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी थे-रमन सिंह
रायपुर, 28 मई (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने स्वर्गीय वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वे मां भारती के सच्चे सपूत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी थे। डा. सिंह ने कहा कि श्री सावरकर ने भारत की अखंडता, प्रभुता के लिए जीवन अर्पित कर दिया। वे एक विचार, एक क्रांति, एक ऊर्जा व एक विश्वास के प्रतीक है। ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती पर मैं उन्हें अनंतानंत प्रणाम करता हूं।