कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टीमें रुकेंगी नहीं, हर जरूरतमंद को लगातार मिलेगी मदद
जगदलपुर, 26 May, (Rns) । मार्च,अप्रैल में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर थी। इस दौरान हमारे बस्तर के बहुत सारे लोग चिकित्सा सुविधा को लेकर परेशान थे। जिसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज के सामने सांसद कोविड जन सहायता केंद्र स्थापित किया गया था। जिसमें एक माह तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की टीमों ने दिन रात मेहनत करके लोगों को तमाम आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई। इधर अब जाकर कोरोना काफी हद तक बस्तर में नियंत्रण मेंआया है। जिसके बाद इस केंद्र को अस्थाई रुप से बंद किया जा रहा है। इस मौके पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने बुधवार को उक्त कार्यालय में अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा की महामारी के दौरान मोदी सरकार की लचर स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कठिन परिस्थितियों में बेहतर प्रबंधन से लोगों को अच्छी स्वास्थ व्यवस्था उपलब्ध करवाई। कार्यालय के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने सेवा भाव का परिचय देते मरीजों को बेड,ऑक्सीजन, दवा,एंबुलेंस वाहन एवं अन्य चिकित्सा सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि युवा कार्यकर्ताओं को इस दौरान काफी तकलीफें भी सहन करनी पड़ी लेकिन उनके हौसले से सारा काम संभव हो पाया। सांसद ने स्पष्ट किया कि जन सहायता केंद्र को अस्थाई तौर पर बंद किया जा रहा है लेकिन हमारी टीमें रुकेंगी नहीं। जरुरतमंद को लगातार मदद करने का काम जारी रहेगा। सभी टीमें आपस में मोबाइल फोन से जुड़ी हुई हैं।
बॉक्स
स्वास्थ सुविधाओं को लेकर हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
बस्तर जिले में संचालित मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, महारानी हॉस्पिटल और प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की स्थापना कोविड महामारी को लेकर तैयारियां वेंटीलेटर,बेड,आ