रायपुर. 10 मई (आरएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना टीकाकरण के बढ़ते दायरों के बीच आज राजधानी रायपुर में दो टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। वे आज दोपहर जी.ई. रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम और शंकर नगर स्थित बी.टी.आई. मैदान में स्थापित टीकाकरण केन्द्र पहुँचे। उन्होंने दोनों केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। श्री सिंहदेव ने वहां टीकाकरण के लिए पहुंचे 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं से चर्चा कर फीडबैक भी लिया। उन्होंने टीकाकरण के लिए तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बात कर वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली।