कोरोना से रिकॉर्ड 236 मौतें, करीब 15 हजार नए केस

रायपुर, 28 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में मंगलवार को 14 हजार 893 केस सामने आए हैं. जबकि 236 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राहत की बात ये है, कि 14 हजार 434 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 5 लाख 55 हजार 489 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 7 हजार 782 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 19 हजार 68 है. जबकि आज 54 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया हैं।
राजधानी रायपुर में सिर्फ 1456 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 1046, राजनांदगांव में 1032, बिलासपुर में 1234, कोरबा में 1021, बेमेतरा में 311, कवर्धा में 455, धमतरी में 531, बालौदाबाजार में 860, महासमुंद में 365, गरियाबंद में 367, सरगुजा में 481, रायगढ़ में 997, जांजगीर में 863 कोरोना मरीज मिले हैं।
रायपुर में कोरोना वायरस से 54 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 37, दुर्ग में 24, राजनांदगांव में 14, बालोद में 5, धमतरी में 12, कोरबा में 15, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 8 मरीज की कोरोना से मौत हुई है।
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »