April 22, 2021
गरज-चमक के साथ देर रात्रि में बरसे बादल
जगदलपुर, 22 अप्रेल (आरएनएस)। बुधवार रात 10 बजे के बाद शहर में मुसलधार बारिश शुरू हो गई, बारिश रात 11.30 बजे तक होती रही। बारिश के साथ ही शहर की बिजली भी गुल रही। विदित हो कि बस्तर संभाग में विगत एक सप्ताह से अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक और ओलों के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना पहले ही जाहिर कर दी थी। समूचे बस्तर में बादल होने की वजह से बारिश के हालात बने। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आ रही है। इसके अलावा उत्तर-दक्षिण द्रोणिका कर्नाटक उत्तर कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। यही वजह है कि बस्तर में बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि अगर बादल नहीं छंटते हैं तो गुरुवार को भी इसी तरह से गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।