कोरोना की स्थिति पर केजरीवाल आज करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक
नईदिल्ली,16 अपै्रल (आरएनएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तथा दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी उपिस्थत रहेंगे। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब और अधिक बेकाबू हो गई है।
देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी अब लोगों को डराने लगी है। बीते वीरवार को भारत में पहली बार कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 2 लाख को पार गई।
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के पश्चात कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के पश्चात कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली एवं यूपी में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। उधर, जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है, वैसे-वैसे सरकार के जरिए की जा रही व्यवस्था भी कम पड़ती जा रही है।