July 3, 2018
नक्सलियों ने की सड़क ठेकेदार की निर्मम हत्या
सुकमा, 03 जुलाई (आरएनएस)। सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण से नाराज होकर ठेकेदार कपूरचंद राजपूत की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोरनापाल इलाके में पोलमपल्ली से गोरगुंडा के मध्य सड़क निर्माण काम चल रहा है। इस काम के ठेकेदार कपूरचंद राजपूत कल देर शाम कार्यस्थल से लौट रहे थे। ग्राम गोरगुंडा के समीप जंगल में लगभग 20 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने उसे बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया और जंगल की ओर ले गए। आज सुबह उसका शव मुख्य मार्ग पर बरामद हुआ। कपूरचंद की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या की गयी है। शव के समीप नक्सलियों ने परचा भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सड़क काम के लिए मना किए जाने के बाद भी चालू रखने पर उसकी हत्या की जा रही है।