कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने पोर्टल शुरू

भिलाई, 12 अप्रैल (आरएनएस)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने नया पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल पर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित कोविड केयर सेंटरों, कोविड अस्पतालों और अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तरों की संख्या प्रदर्शित की गई है। कोविड-19 मरीजों के लिए इन तीनों तरह के केन्द्रों में आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों, आईसीयू व एचडीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर की उपलब्धता तथा अस्पताल के बाहर आइसोलेशन बिस्तरों की जानकारी एवं उनकी स्थिति भी दर्शायी गई है। अस्पताल में इलाज की जरूरत वाले मरीज पोर्टल  https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx  पर प्रदर्शित खाली बिस्तरों की जानकारी के अनुसार संबंधित अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर उपचार करा सकते हैं। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों/होमआईसोलेशन में रह रहे मरीजों के दवाई वितरण के लिए कंट्रोल रूम में निम्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कोरोना कंट्रोल कक्ष-सुश्री ललिता यादव-0788-40757252, सुनील देशलहरे-0788-40757252, दवाई वितरण के लिए- देवराज सिंह राजपूत-83053955262 प्रदीप चन्द्राकर9575953019 आदि से सम्पर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »