July 13, 2017
(रायपुर) अमित जोगी ने नंदकुमार साय पर साधा निशाना
0-कहा-जोगी के खिलाफ षडय़ंत्र रचने से प्रदेश के आदिवासियों का भला नहीं होगा
रायपुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। मरवाही विधायक अमित जोगी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय पर निशाना साधते हुए कहा कि साय जी वो खिसयानी बिल्ली हैं जो 14 वर्षों से एक ही खंबे को नोच रहे है।