April 1, 2021
खनन कर्मशाला कुसमुंडा में लगी आग, दमकल ने किया नियंत्रण
कोरबा, 01 अप्रैल (आरएनएस)। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान के 3 नंबर एक्सवेशन वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। पहले किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन जब लपटों के साथ धुंआ उठने लगाए तब इस इसका पता चला। इसकी सूचना अफसरों और दमकल विभाग को दी। वर्कशॉप में रखे बड़े डंपरों के टायरों में भीषण आग लगी थी। यहां से आग की लपटे उठ रही थी, तो वहीं इससे उठने वाला धुआं खदान से तीन किलोमीटर दूर तक भी साफ दिख रहा था। कुसमुंडा-कोरबा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों का ध्यान इसके कारण खदान की तरह जा रहा था। आग बुझाने एसईसीएल व आपदा विभाग का दमकल पहुंचा। टैंकर से आग पर काबू पाने कोशिश की गई। प्रबंधन के अधिकारी ने कहा कुछ पुराने टायर में आग लगी थी, जिस पर नियंत्रण पा लिया है।