सेना में पदस्थ कांकेर का जवान लापता
कांकेर, 28 जून (आरएनएस)। जिले का एक युवक रहस्यमयी तरीके लापता हो गया है। दरअसल भावगीर नवागांव का रहने वाले राकेश पटेल लापता हो गया है। राकेश आर्मी के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट में पोस्टेड था। जम्मू में उसकी तैनाती थी।
पिछले 10 दिनों से उसके गायब होने की जानकारी सेना के अधिकारियों ने घरवालों को यहां कांकेर में दी। 17 जून से राकेश गायब है। राकेश के पिता गिरवर पटेल ने जानकारी दी कि राकेश सबसे बड़ा बेटा है. चार साल पहले वह फ ौज में भर्ती हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून को घर में फोन कर राकेश ने बातचीत की थी. सेना के मुताबिक नाई कि दुकान पर जाने की बात कहकर वो अधिकारियों के पास चला गया फिर लौटा ही नहीं।
आर्मी की जांच में पता चला है कि उसके बैंक खाते 22 जून को जगदलपुर के बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 20 हजार रूपये निकाले गए है। इस आधर पर राकेश की पता साजी की जा रही है।