February 28, 2021
आज से बनेंगे मुफ्त आयुष्मान कार्ड
जगदलपुर, 28 फरवरी (आरएनएस)। नेशनल हेल्थ अथोरिटीतथा कॉमन सर्विस सेंटर के बीच हुए एमओयू के बाद अब आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनाया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक 30 रुपए देने होते थे। यह सुविधा 01 मार्च से प्रारंभ होगी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इन राज्यों के हितग्राहियों को पीवीसी (पोलिविनाइल क्लोराइड) आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे। यह प्रक्रिया पहले चरण में 10 राज्यों शुरू की जा रही है।