लालू यादव को नहीं मिली जमानत, अगली सुनवाई 19 को
नई दिल्ली ,12 फरवरी (आरएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को चारा घोटाला मामले में अदालत से राहत नहीं मिल सकी। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टल गई। अब लालू यादव की जमानत याचिका पर 19 फरवरी को सुनवाई होगी। यदि आज लालू यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिल जाती तो वो जेल से बाहर आ जाते। इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील की ओर से समय देने का आग्रह किया गया था, जिसके कारण मामले की सुनवाई टल गई थी। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सीबीआइ कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ 5 मामले चल रहे हैं, जिनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिली है। इन चार में तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई है। साथ ही एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में सुनवाई जारी है। लालू प्रसाद यादव की वकील की ओर से याचिका में कहा गया है कि जेल में वो 42 महीने, 28 दिनों की हिरासत की अवधि पूरी कर चुके हैं और इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।
उधर सीबीआई ने जमानत का विरोध किया है। सीबीआई ने कहा कि लालू यादव की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है और इस कारण उन्हें जमानत नहीं मिल सकती। उधर लालू के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 50 हजार पोस्टकार्ड भेजकर रिहाई के लिए मुहिम चलाई है। साथ ही कहा कि जब तक उनके पिता को रिहा नहीं किया जाता, तब तक ये अभियान जारी रहेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि इन पोस्टकार्ड को हम बिहार और भारत से ला रहे हैं।
00