January 30, 2021
बापू के आदर्श व विचार युगों-युगों तक अनुकरणीय रहेंगे-रमन सिंह
रायपुर, 30 जनवरी (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ट्वीट कर कहा कि समस्त विश्व को नई चेतना के माध्यम से प्रेरित करने वाले बापू के आदर्श व विचार युगों-युगों तक अनुकरणीय रहेंगे।
डा. सिंह ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नव दिशा प्रदान करने वाले सत्य और अहिंसा के श्रेष्ठ उपासक गांधी जी की पुण्यतिथि में उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं।