पंडित माधवराव सप्रे ने छत्तीसगढ़ में रखी पत्रकारिता की बुनियाद : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 18 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 19 जून को छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के युग प्रवर्तक साहित्यकार और पत्रकार स्वर्गीय पंडित माधव राव सप्रे की जयंती पर राज्य की पत्रकारिता की विकास यात्रा में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया है। डॉ. सिंह ने सप्रे जी की जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री माधवराव सप्रे ने छत्तीसगढ़ में आज से 118 साल पहले सन 1900 में श्रीराम राव चिंचोलकर के साथ मिलकर हिन्दी मासिक पत्रिका Óछत्तीसगढ़ मित्रÓ का सम्पादन और प्रकाशन शुरू करके पत्रकारिता की बुनियाद रखी। उसी बुनियाद पर आज राज्य में पत्रकारिता की समृद्ध परम्परा पुष्पित और पल्लवित हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा-एक ऐसे दौर में जब प्रिंटिंग टेक्नालॉजी का बहुत अधिक विकास नहीं हुआ था, आज की तरह कम्प्यूटर प्रिंटिंग और इंटरनेट जैसी सुविधाएं नहीं थी, तब छत्तीसगढ़ के उस समय के अत्यंत पिछड़े पेण्ड्रा जैसे इलाके में सप्रे जी ने पत्रिका प्रकाशन की चुनौती को स्वीकार किया और अपनी मासिक पत्रिका की शुरूआत कर छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के एक नये इतिहास की रचना की। मुख्यमंत्री ने कहा-स्वर्गीय पंडित माधवराव सप्रे एक महान तपस्वी साहित्यकार और पत्रकार थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को अपनी कर्मभूमि बनाकर भारतीय साहित्य और पत्रकारिता के इतिहास में इस राज्य को भी सम्मानजनक स्थान दिलाया। भारतीय स्वंतत्रता संग्राम में भी सप्रे जी का ऐतिहासिक योगदान रहा। उन्होंने साहित्य और पत्रकारिता के माध्यम से तत्कालीन भारतीय समाज में राष्ट्रीय चेतना जगाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में सन 1912 में जानकी देवी कन्या पाठशाला की स्थापना की और सन 1920 में राष्ट्रीय विद्यालय की शुरूआत भी उनके द्वारा की गई। पंडित माधवराव सप्रे रचित कहानी Óटोकरी भर मिट्टीÓ को भारतीय साहित्य के इतिहास में हिन्दी की पहली कहानी के रूप में प्रशंसा मिली है।