January 18, 2021
राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान के लिए गीदम में निकलेगी शोभायात्रा
बीजापुर, 18 जनवरी (आरएनएस)। जिले के गीदम में राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान के तहत मंगलवार दोपहर 03 बजे गीदम नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, इस शोभायात्रा में बस्तर महाराजा कमलचन्द्र भंजदेव शामिल होंगे। इससे पूर्व पुराने बस स्टैंड परिसर में स्थित शिव मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जावेगी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण किया जा रहा है यह मंदिर जंन-जंन के सहयोग से बने, जंन-जंन का सहयोग राम मंदिर ट्रस्ट तक पहुंच सके इसी तारतम्य में राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गीदम नगर में मंगलवार दोपहर 03 बजे शोभा यात्रा नगर के पुराने बस स्टैंड परिसर में स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर बाबा रामदेव मंदिर तक पहुंचेगी जिसके बाद महाआरती कर समापन किया जाएगा।