January 13, 2021
भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
कांकेर, 13 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी. हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना तड़के सुबह 4 बजे की है। हादसा चारामा के जैसाकर्रा गांव के पास की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया, वहीं एक जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।