कोरोना संक्रमण से 90 स्वस्थ हुए, 661 नए संक्रमित मिले
रायपुर, 11 जनवरी (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड 19 से नये वर्ष में लोगों को राहत मिलने की जानकारी व्यापक रूप में जनमानस में सोशल मीडिया एवं विभिन्न समाचार माध्यमों से मिल रही है। राज्य में कोरोना का नाश करने के लिए वैक्शिनेशन का कार्र्यक्रम 14 जनवरी से प्रारंभ होगा। शुरूआती दौर में लोगों में जहां टीके को लेकर हिचकिचाहट का माहौल है वहीं नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार अभी भी कोरोना संक्रमण का वातावरण बना हुआ है। लगातार प्रदेश से कोरोना संक्रमितों के मामले प्रकाश में आ रहे है। ऐसी स्थिति में मास्क एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन अभी भी किये जाने की आवश्यकता जनमानस को है। उन्होंने विश्वव्यापी महामारी के दौर से गुजरते हुए लोगों से सावधानीपूर्वक अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार रात 8 बजे की स्थिति में प्रदेश से कुल 90 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार 661 नये कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 89221 मरीज कोरोना पाजीटिव के पाये गये है जिनमें अस्पताल से अब तक 96,894 मरीज कोरोना उपचार के दौरान स्वस्थ होकर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं। गत 24 घंटे में होम आइसोलेशन से 542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर अब तक 1 लाख 79,880 मरीज स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या रोजाना की जारी रखने में सफल हुए हैं। प्रदेश में 632 मरीज गत 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए है अब तक प्रदेश में 2,76,774 मरीज इलाज के दौरान शासकीय अशासकीय चिकित्सा संस्थानों में पंजी में दर्ज होकर समुचित उपचार का लाभ लेकर ठीक हो गये हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8967 है। उपचार के दौरान 5 मरीजों की मृत्यु हुई है जिनमें कोविड-3 एवं को मार्बिडिटी के 2 मरीज शामिल है। गत 24 घंटे में 18,860 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिलावार कोरोना मरीजों की स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 114, राजनांदगांव 39, बालोद 34, बेमेतरा 14, कबीरधाम 17, रायपुर 123, धमतरी 19, बलौदाबाजार 12, महासमुंद 34, गरियाबंद 2, बिलासपुर 57, रायगढ़ 42, कोरबा 16, जांजगीर चांपा 22 मुंंगेली 3, पेंड्रा गौरेला मरवाही 10, सरगुजा 25 कोरिया 19, सूरजपुर 13, बलरामपुर 5, जशपुर 16, बस्तर 3, कोंडागांव 14, सुकमा 1, कांकेर 5 बीजापुर 02 नारायणपुर एवं अन्य राज्य से एक भी मरीज कोरोना पाजीटिव का नहीं मिलने की जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई है।
शर्मा
००००