तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, 4 की मौत
दंतेवाड़ा, 15 जून(आरएनएस)। स्थानीय राज रेस्टोरेंट में काम करने वाले चार कर्मियों की देर रात किलेपाल 3 नंबर पर सड़क हादसे में मौत हो गई। चारों मृतक उत्तर प्रदेश के निवासी थे। घटना रात करीब पौने दो बजे की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ये चारों युवक ईको वाहन पर सवार होकर जगदलपुर सिनेमा देखकर आधी रात के बाद लौट रहे थे। किलेपाल के पास वाहन के सामने का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे कार में सवार दो लोग बुरी तरह कुचल गए। चारों की ही मौके पर ही मौत हो गयी। वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
मृतकों में दो रेस्टोरेंट संचालक मनोज मिश्रा के भाई सूरज मिश्रा (22), कुलदीप मिश्रा (20) हैं। दो अन्य इसमें काम करने वाले कर्मचारी रोहित और सुमित पॉल थे। मृतकों में से सूरज की भैरमगढ़ में दुकान संचालित हो रही है। उसकी बीते 27 मई को शादी हुई थी।