December 13, 2020
बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, 6 घायल
बैरकपुर ,13 दिसंबर (आरएनएस)। बंगाल में इन दिनों सियासी रंजिश के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी हमला किया गया था। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में शनिवार देर रात बीजेपी द्वारा घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और पार्टी के एक कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि घटना में छह अन्य घायल हो गए। हालीशहर क्षेत्र में जिनपर हमला किया गया उसमें सैकत भवाल नाम का एक व्यक्ति भी शामिल था। जब भवाल को कल्याणी स्थित जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है। हालीशहर नगर निकाय के वार्ड संख्या छह में हुए हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
00