December 2, 2020
फिल्म सिटी को लेकर उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में ठनी
नई दिल्ली ,02 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बीच जूबानी बयानबाजी तेज हो गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई के दौरे पर हैं और वह यहां पर फिल्म सिटी के इनवेस्टर के साथ आज बैठक करने वाले हैं। वहीं उत्तरप्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की कवायद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नाराज हैं और कह रहे हैं कि वो होने नहीं देंगे। कल इंडियन मर्चेंट ऑफ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में बात करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल कहा था कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे।
00