नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद 7 घायल
0-घायल जवानों का उपचार रायपुर में जारी सभी जवानों की हालत स्थिर एवं खतरे से बाहर हैं
सुकमा, 29 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार/बुरकापाल/चिंतागुफा बेस कैंप से कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी की टीम थाना चिंतागुफा चिंतलनार क्षेत्र अंतर्गत एंटी नक्सल नक्सल उन्मूलन अभिीयान में निकले थे। अरबराज मेट्टा पहाडिय़ों के पास नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में 08 घायल जवानों में से एक जवान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये, वही घायल 07 जवानों का उपचार राजधानी रायपुर में चल रहा है। पुलिस से मिली जरानकारी के अनुसार थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 09 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 06 किलोमीटर की दूरी पर कल रात में लगभग 8:30 बजे अरबराज मेट्टा पहाडिय़ों के पास आईईडी विस्फोट की वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया। आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल कोबरा 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के आठ जवान घायल हो गए। मौके से सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाने के बाद रात में ही सभी 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान घायल जवान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये। रायपुर में आज सुबह लगभग 3:30 बजे उन्होने अपनी अंतिम सांस ली। शहीद नितिन भालेराव नासिक, महाराष्ट्र के मूल निवासी थे। रायपुर में इलाज करा रहे शेष 07 घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने किया है।
०००