November 24, 2020
नायडू ने गुरु तेग बहादुर को किया नमन
नईदिल्ली,24 नवंबर (आरएनएस)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। नायडू ने मंगलवार को एक संदेश में कहा कि गुरु तेग बहादुर ने निष्काम भाव जनसेवा की और बंधुत्व का प्रचार किया तथा दुनिया को शांति एवं वैश्विक भाईचारे का संदेश दिया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए गुरु तेग बहादुर का सर्वोच्च बलिदान पीढिय़ों तक प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने अपने संदेश में एक दोहे
साधन हेति इति जिनि करी।
सीसु दिया पर सी न उचरी।।
धर्म हेत साका जिनि किया
सीसु दिया पर सिररु न दिया।। का उल्लेख किया और कहा, धार्मिक असहिष्णुता के विरुद्ध, हमारी आस्था की रक्षार्थ गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को सादर नमन।
००