देश में कोरोना मामलों में आई कमी

0-पिछले 24 घंटे में सामने आए 38074 नए मामले
नई दिल्ली,10 नवंबर (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 38,074 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो सोमवार को सामने आए 57126 मामलों की तुलना में काफी कम है। वहीं इस दौरान दैनिक मौतों में भी गिरावट देखी गई है। लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या 500 से कम यानि पिछले 24 घंटे में 386 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में शाम करीब सात बजे तक कोरोना वायरस के 38,074 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोविड-19 के चलते इस दौरान 386 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 85,93,900है। आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 79,59,716 है। पिछले 24 घंटे में 42,033 मरीज वायरस से संक्रमणमुक्त होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार छह लाख से कम बनी हुई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,05,207 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 2416 की कमी हुई है। वहीं कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,27,128 है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। वहीं लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,05,265 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.88 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।
कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 12 करोड़ के करीब
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार नौ नवम्बर तक कुल 11,96,15,857 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,43,665 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया,जिनमें से 38,074 पॉजिटिव मिले। भारत में कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर अबतक कुल 11,96,15,857 टेस्ट हुए हैं।
दिल्ली में कोरोना से 7 हजार से ज्यादा मौतें
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण 70 से अधिक मरीजों की मौत हो गई। वहां मृतक संख्या बढ़कर 7,060 पहुंच गई है। कोरोना के 5,023 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4.4 लाख से अधिक पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, 39,115 नमूनों की जांच करने के बाद कोविड-19 संक्रमण के 5,023 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल आंकड़ा 4,43,552 पहुंच गया। दिल्ली में संक्रमित होने की दर 12.84 प्रतिशत हो गई है। बुलेटिन के अनुसार राजधानी में फिलहाल 39,795 मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने सोमवार को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और केरल समेत नौ राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सर्दियां एवं त्योहारी सीजन इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मिली बढ़त को खतरे में डाल सकते हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »